Dead body of a person found in a train
रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि बयाना से मथुरा आ रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है इस सूचना को पाकर आर पी एफ के जवान ट्रेन के पास पहुंचे और अचेतावस्था में पड़ा हुआ व्यक्ति को देख स्वास्थ्य विभाग को सूचना की तो स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। जब व्यक्ति की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। आरपीएफ के द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाशी ली गई तो मृत व्यक्ति के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे कि मृतक की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच रही होगी जिसको जीआरपी पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।