दबंगों ने सरेराह युवक पर बरसाए बैल्ट व लात घूंसे, घटना सीसीटीवी में कैद
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृन्दावन कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर कुछ दबंग युवकों द्वारा एक युवक के साथ दिनदहाड़े जमकर मारपीट की गई। सरेराह हुई मारपीट समीप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पीड़ित ने एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवक रंगजी की छावनी निवासी गणेश निषाद है। जो नगर निगम चौराहा के समीप एक दुकान पर काम करता है। पीड़ित गणेश के अनुसार मंगलवार दोपहर को वह अपनी दुकान के निकट एक दुकान पर चाऊमीन खाने गया था। तभी वहां खड़े दो युवक उससे अभद्रता तथा विरोध करने पर गालीगलौज करने लगे। लेकिन वह वापस अपनी दुकान पर आ गया। पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद ही एक नामजद समेत चार युवक उसकी दुकान के पास आए और उसके बारे में पूछताछ करने लगे। जब वह दुकान से बाहर निकला तो उक्त युवक उसे खींचते हुए सड़क पर ले गए तथा बैल्ट और लात घूंसों से उस पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं कुछ देर बाद हमलावर सीएफसी चौराहे पर उसके भाई की नाश्ते की दुकान पर पहुंचे और उसे धमकी दी कि राजीनामा नहीं किया तो तेरे भाई को जान से मार देंगे।
