26.1 C
Mathura
Sunday, September 8, 2024

सास की पुण्यतिथि में बहु का रक्तदान 14 सौ लोगो का किया गया उपचार।

सास की पुण्यतिथि में बहु का रक्तदान 14 सौ लोगो का किया गया उपचार।

बालाघाट… सामाजिक रीतियों के नाम पर तेरहवीं जैसे अन्य आडंबर को दूर करते हुए आडम्बर के पैसे समाज में शिक्षा,स्वास्थ्य और बेहतर कार्यो के लिए कैसे उपयोग किया जाए यह संदेश देता ग्राम पंचायत कुम्हारी में आयोजित स्वास्थ शिविर और रक्तदान के आयोजन ने मिशाल के रूप में उदाहरण पेश किया है।जंहा जी एस टी एडिशनल कमिश्नर भोपाल लोकेश लिल्हारे ने एक वर्ष पूर्व दिवंगत अपनी माता शांती बाई लिल्हारे के मंशानुरूप प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कुम्हारी में स्वास्थ शिविर और रक्तदान का आयोजन किया गया,यंहा श्रीमती साक्षी लोकेश लिल्हारे ने भी अपनी सास की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान कर खुद को सौभाग्यशाली बताया इनके अलावा ग्राम के सरपंच सावन पिछोडे,शिव नगपुरे, धर्मेंद्र नगपुरे, लक्ष्मी पिछोडे सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।
समाज मे आडम्बर को दूर कर शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे अन्य सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से कुम्हारी ग्राम पंचायत भवन चौक पर आयोजित स्वास्थ शिविर में मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन,भाजपा नेत्री श्रीमती लता एलकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज पांडे सहित अन्य मौजूद रहे इनके द्वारा आयोजन की सराहना की गई.यंहा मुख्य रूप से उपस्थित गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि दिवंगत शांती लिल्हारे की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर से बेहतर कुछ नही हो सकता मां का कर्ज तो उतारा नही जा सकता लेकिन शिविर और रक्तदान के प्रयास से सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है यंहा श्री बिसेन ने आजकह की नर सेवा ही नारायण सेवा है यंहा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरण नारायण सेवा के समान है उन्होंने लोगो से शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिये।
इस अवसर एडिशनल कमिश्नर लोकेश लिल्हारे ने कहा कि तेरहवीं,अहेर,दहेज प्रथा जैसी अन्य सामाजिक रीतियों के नाम पर चल रहे आडम्बर को दूर करके दिवंगत मां के मंशानुरूप ही मृत्युभोज न कराते हुए पैसों का उपयोग शिक्षा क्रांति लाने और स्वास्थ्य शिविर समाज के कल्याण में करने की बात कही थी उन्ही के मार्गदर्शन में यह स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया है ताकि मानव सेवा का अच्छा उदाहरण रख सके इस अवसर पर श्री लिल्हारे ने मां की पुण्यतिथि के अवसर पर पुस्तकालय और शिक्षा उन्नति के लिए लोधेश्वर जनचेतना संगठन को 51 हजार की राशि का चेक द्वारा दान किया गया,यंहा उन्होंने लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ,छू लो आसमान किसने रोका है,रक्तदान करने वालो,चिकित्सको डॉ अजित गनवीर , डॉ दिनेश मेश्राम,डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे ,डॉ प्रदीप मेश्राम ,डॉ आशीष गिरी, डॉ सुभम लिल्हारे ,डॉ स्वेतल माहुले ,डॉ नीलिमा लिल्हारे , डॉ संजय माहुले , डॉ अमित बिसेन ,डॉ उन्नति पिछोडे ,डॉ भारती दशिरिये,डॉ पायल लिल्हारे , डॉ लालचंद दशिरिये,डॉ फागुलाल मोहारे,डॉ रश्मि लिल्हारे ,डॉ अनिल लिल्हारे ,डॉ यशवंत लिल्हारे , एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण आशीष कांकरिया के द्वारा किया गया ग्रेसियस कॉलेज की छात्राएं और पंचायत समिति,सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किए।यंहा रक्तदान मोबाइल वैन में साक्षी लिल्हारे ने भी अपनी सास की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अपना खासा योगदान दिए साथ ही पहली बार रक्तदान करके माता स्वरूपा सास को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी सासु मां एक समाज कल्याण की सोच रखने वाली और पूरे परिवार रिश्तेदारों को लेकर चलने वाली साहसी मां थी जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा है उनकी कमी हमेशा खलेगी लेकिन उनकी सिख और संस्कार आशीर्वाद के रूप में हमारे साथ है,उनके ही मानव कल्याण वाले संस्कार के अनुरूप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है।
इस अवसर पर डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय और अशासकीय चिकित्सको की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में 14 सौ से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया साथ ही उन्हें दवाई भी दी गई इसके जंहा हड्डी रोग,शुगर,ब्लडप्रेशर,सहित अन्य बीमारी के मरीजों की संख्या खासी बनी रही जिन्हें सावधानी के साथ बेहतर खान-पान,व्यायाम के टिप्स भी दिए गए शिविर में ग्राम कुम्हारी,पाथर वाड़ा, टवेझरी, मझारा,जागपुर, भटेरा, खैरी,आगरवाड़ा, जरेरा सहित कई गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने इलाज कराए इसके अलावा यंहा दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किये। इस अवसर पर सरपंच सावन पिछोडे, दुर्गा सौलखे,भुवन लिल्हारे,सी डी नगपुरे,सोहन उरोडे, धनेश पटेल नगपुरे जी,सनत उपवंशी,धर्मपाल माहुले,श्री बलोने जी,सुभाष नगपुरे,रामसिंह लिल्हारे,अनोज बसेने, सुनीता जंघेले, हेमंत नगपुरे,हेमराज नगपुरे, राजेश लिल्हारे निशा नगपुरे,प्रज्ञा जंघेले,अक्कू बघेले, विजय बसेने,राहुल सिंह राजपूत,सौरभ लिल्हारे,कुणाल नगपुरे,मुकुल नगपुरे,संदेश लांजेवार सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सास की पुण्यतिथि में बहु का रक्तदान 14 सौ लोगो का किया गया उपचार।

Latest Posts

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग मे एक तहरीर दी।...

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में...

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह...

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बरेली तहसील फरीदपुर नगर की श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” थीम के साथ शिक्षक...

Related Articles