Dashabhuji Ganesha sitting in a flower decorated bungalow on the temple
संकष्टी चतुर्थी यानी सकट चौथ के अवसर पर ब्रजमंडल में गणेश मंदिरों दिन भर विभिन्न उत्सव मनाए गए जिसमें मथुरा शहर के गूजर हट्टा स्थित प्राचीन श्री दशभुजी गणेश मंदिर में प्रातः काल जहां पंचामृत अभिषेक किया गया तो वही शाम को मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया।
जिसमे विराज विघ्नहर्ता महागणपति दशभुजी गणेश ने अपने भक्तों को दर्शन दिए इससे पूर्व रिद्धि सिद्धि के दाता का 5100 मोदकों के द्वारा सहस्त्रार्जन वैदिक रीति के मध्य संपन्न हुआ जिसका प्रसाद देर रात तक दर्शन करने आए भक्तों को वितरित किया गया इस महोत्सव में बड़ी संख्या में भगवान गणेश के भक्तों के द्वारा अपने आराध्य के दिव्य एवं अलौकिक दर्शनों का पुण्य फल अर्जित किया गया।
इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं आकर्षक विद्युत रोशनी के मध्य पार्वती सुत भगवान गणेश की नैयनाभिराम झांकी अलौकिक और दिव्य छठा बिखेर रही थी जिसके बारे में श्री जी पीठाचार्य मनीष बाबा महाराज ने जानकारी देते हुए बताया