28.6 C
Mathura
Tuesday, September 17, 2024

संस्कृति विवि में नवरात्रि पर हुई डांडिया नृत्य प्रतियोगिता

संस्कृति विवि में नवरात्रि पर हुई डांडिया नृत्य प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में नवरात्रि पर विभिन्न आयोजनों की धूम रही। विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान में स्थापित देवी प्रतिमा की आरती के उपरांत डांडिया डांस कंपटीशन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मौजूद हजारों दर्शकों को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार बीबीए(बैचलर आफ बिजनेज एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम ने जीता। वहीं दूसरे स्थान पर एक्सूल आफ इंजीनियरिंग एंड इंन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी व तीसरा स्थान बैचलर आफ आयुर्वेदिक एवं मेडिकल सर्जरी की टीम ने जीता। मैदान में लोकप्रिय गुजराती गीतों पर विद्यार्थियों ने देर तक डांडिया खेला। सायं लगभग सात बजे संस्कृति विवि के मैदान में देवी प्रतिमा की विधिवत पूजा एवं आरती की गई। विश्वविद्यालय की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा, डा.रजनीश त्यागी, डा. डीएस तौमर आदि ने सामूहिक रूप से इस दिव्य आरती में भाग लिया। इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों ने मंच संभाल लिया और मैनेजमेंट की राधिका एवं उनकी साथी टीम ने नवदुर्गा नृत्य नाटिका से माहौल को भक्तिमय बना दिया। संस्कृति स्कूल आफ लॉ के विद्यार्थियों ने बालीवुड के गीतों पर नृत्य के साथ डांडिया प्रस्तुत कर सबका भरपूर मनोरंजन किया। जहां देवी पूजा का कार्यक्रम हो वहां कलकत्ता की प्रसिद्ध देवी पूजा कैसे रह जाती। बंगाल की प्रसिद्ध काली पूजा का दृश्य विद्यार्थियों ने अपने जबर्दस्त नृत्य से मंच पर जीवित कर दिया। स्कूल आफ इंजीनिरिंग के विद्यार्थियों ने अघोरी नृत्य नाटिका में अपने जबर्दस्त अभिनय से सबको रोमांचित कर दिया। संस्कृति विवि के मैदान पर सजे मंच को आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने डांडिया के उद्भव और माता काली की नृत्य नाटिका, फार्मेसी के विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य, राबर्टसन ग्रुप ने टीवी के प्रसिद्ध शो पर आयोजित नृत्य नाटिका आदि से जीवंत कर दिया। सारा माहौल भक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया। फिर जमकर देर रात तक विद्यार्थियों ने डांडिया खेला। कार्यक्रम का संचालन और तैयारियों में कल्चरल कमेटी की वाइस चेयरमैन अनुजा गुप्ता, शुभांगी पाटीदार, डा. अनुभव सोनी, मो.फहीम आदि की प्रमुख भूमिका रही। इस मौके पर विवि के शिक्षक और कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles