Dandavati parikrama will start from today at Badrinath Dham temple
पौष माह के अवसर पर जहां देश के प्रमुख मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं तो वहीं मथुरा के भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने बने प्राचीन बद्रीनाथ धाम मंदिर पर आज शाम 5 बजे से मंदिर के वर्तमान सेवायत धनेश दत्त चतुर्वेदी द्वारा दंडवती परिक्रमा प्रारंभ की जाएगी जिसके बारे में उन्होंने बताया कि आज शाम से उनके द्वारा ठाकुर श्री बद्री नाथ जी को साष्टांग प्रणाम करते हुए दंडवती परिक्रमा शुरू की जाएगी और जो भी भक्त गण परिक्रमा लगाना चाहते हैं वह कभी भी परिक्रमा के लिए आ सकते है वहीं दंडवती परिक्रमा की संख्या पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भक्तों की आस्था और स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि वह 5 , 11 , 21 या 51 परिक्रमा लगाना चाहते हैं या और भी ज्यादा परिक्रमा लगाना चाहते हैं वह जितनी संख्या में चाहे परिक्रमा लगा सकते हैं ।
Dandavati parikrama will start from today at Badrinath Dham temple
On the occasion of the month of Paush, while various events are being organized in the major temples of the country, Dandavati Parikrama will be started at the ancient Badrinath Dham temple in front of the Bhuteshwar Mahadev temple of Mathura from 5 pm today by the current sevayat of the temple, Dhanesh Dutt Chaturvedi.About which he told that from this evening he will start Dandavati Parikrama by paying obeisance to Thakur Shri Badri Nath Ji and any devotee who wants to do Gan Parikrama can come anytime for the Parikrama and the number of Dandavati Parikrama will be decided. On the question asked he said that It depends on the faith and willingness of the devotees whether they want to do 5, 11, 21 or 51 parikramas or even more parikramas. They can do any number of parikramas as per their wish.