Crowd gathered at the railway station for New Year
नव वर्ष को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है तो वही इस नव वर्ष के उपलक्ष में दूर दराज से श्रद्धालु भक्त ब्रजमंडल में आकर अपने आराध्य के चरणों में नव वर्ष मनाते हैं और सुख समृद्धि की कामना भी करते हैं। इस नव वर्ष को लेकर पहले से ही श्रद्धालुओं का ब्रज में आना प्रारंभ हो जाता है और नव वर्ष मनाने के बाद वह अपने-अपने गर्तव्य स्थान को जाते हैं । इसी को लेकर बहुत से श्रद्धालु भक्त ट्रेनों के माध्यम से मथुरा वृंदावन पहुंचते हैं । इसी क्रम में बुधवार को नववर्ष के उपलक्ष में मथुरा के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। मथुरा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों का जमावड़ा सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा तो वही अपनी अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हुए नजर आए। हालांकि भीड़ की एक वजह यह भी है की बढ़ती हुई ठंड के चलते लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेन लेट रही।
Crowd gathered at the railway station for New Year
There is an atmosphere of enthusiasm in the whole country regarding the New Year, and on the occasion of this New Year, devotees from far away places come to Brajmandal to celebrate the New Year at the feet of their deity and also wish for happiness and prosperity. Devotees start coming to Braj in advance for this New Year.And after celebrating the New Year, they go to their respective places of duty. Due to this, many devotees reach Mathura Vrindavan through trains. In the same sequence, on the occasion of New Year on Wednesday, a crowd of passengers was seen at the Mathura railway station.There was a gathering of passengers on all the platforms of Mathura Railway Station from morning till evening and they were seen waiting for their respective trains. However, one reason for the crowd is that due to the increasing cold, more than half a dozen trains remained late.