महोली रोड पुलिया निर्माण से रुकेगा जलभराव
महोली रोड की डेढ़ दर्जन से अधिक कालोनियों का रास्ता पिछले एक पखवाड़े से पुलिया निर्माण के चलते अवरुद्ध पड़ा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएसए कालेज रोड को जल भराव से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में नाले-नालियों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे भविष्य में जल भराव की समस्या से निपटा जा सके।बताया गया कि महोली रोड की लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक कालोनियों और बजरंग धर्म कांटे और औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न फैक्ट्रियों का पानी पूर्व में छोटी नाली में होकर नए बस अड्डे के सामने ब्रजनगर नाले में गिरता था जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। नवंबर के अंतिम सप्ताह में इस समस्या का निराकरण के लिए नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा नाले को चौड़ाकर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे इस नाले को बीएसए इंजीनियरिंग वाले नाले से जोड़ा जा सके इस काम के चलते क्षेत्र के लोगों को फिलहाल परेशानी अवश्य हो रही है लेकिन भविष्य में सुखद परिणाम हो सकते हैं