कांग्रेस के कार्यकर्ता 24 दिसंबर को निकालेंगे कैंडल मार्च
बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए बयानों को लेकर मामला अभी भी गरमाया हुआ है देशभर में विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं इसी क्रम में आगामी 24 दिसंबर को महानगर कांग्रेसी के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस संबंध में कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी ने बताया कि संविधान रचयिता को लेकर दिए गए बयान पर पार्टी हाई कमांड के निर्देश में देशभर के साथ-साथ मथुरा में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस क्रम में शहर की निकट डीग गेट स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से कैंडल मार्च निकाला जाएगा जो होली गेट पर पहुंचकर सम्पन्न होगा जहां पर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।