भाजपा और बजरंग दल की सद्बुद्धि के लिए की भगवान से प्रार्थना
लांजी। विगत दिनों जबलपुर में कांग्रेसी कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में लांजी थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सद् बुद्धि के लिए प्रार्थना की जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ मोनू पसीने ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के अनुयायी संगठन बजरंग दल ने जिस तरह जबलपुर के जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है।
जिस घटना का सहारा लेकर बजरंग दल ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। वह इसके बिल्कुल विपरीत है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे आता ताई और आपराधिक पृष्ठभूमि के संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। जबकि बजरंग बली हनुमान तो पूरे विश्व के आराध्य देव हैं। उनकी उपासना तो हम सब पूरी श्रद्धा भाव से करते हैं। देश में चुनाव से मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के इशारे पर ही उनके अनुयायी संगठन बजरंग दल ने प्रदेश और देश में धर्म की आड़ लेकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसकें अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विरोध स्वरूप वक्तव्य रखे।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
