कांग्रेस की उमा थॉमस ने 25000 मतों से जीता केरल त्रिक्काकारा उपचुनाव परिणाम
कांग्रेस की उमा थॉमस ने 25000 मतों से जीता केरल त्रिक्काकारा उपचुनाव परिणाम: थ्रीक्काकारा उपचुनाव में पूर्व दिवंगत विधायक पीटी थॉमस की पत्नी को मिली भारी वोटो से जीत |
कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अपनी इस सीट को बचाते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वामपंथी उम्मीदवार माकपा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जो जोसेफ को 25,000 मतों से हरा दिया |इस सीट से भाजपा ने भी अपने अनुभवी नेता ए एन राधाकृष्णन को मैदान में उतारा था |
ये सीट कांग्रेस के पूर्व दिवंगत विधायक पीटी थॉमस के निधन से खाली हुई थी |इस उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई |
छह राउंड की मतगणना के बाद माकपा पार्टी के नेताओ द्वारा ये संकेत मिलने लग गये थे कि उनकी पार्टी चुनाव हार रही है | माकपा एर्नाकुलम के जिला सचिव सी एन मोहनन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी इन चुनाव परिणामो की जांच करेंगी |
Kundali bhagya के एक्टर Dheeraj Dhoopar द्वारा हुआ शो छोड़ने का ऐलान
कांग्रेस एर्नाकुलम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का ये फैसला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के लिए एक उपयुक्त जवाब है जिनके द्वारा उपचुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक तत्वों को खुश करने की लगातार कोशिश की जा रही थी |
ये उपचुनाव पूर्व दिवंगत विधायक पीटी थॉमस के निधन के बाद सीट खाली होने पर हुआ है |इस उपचुनाव में 1.96 लाख मतदाताओं में से 1.35 लाख मतदाताओं द्वारा अपने वोट अधिकार का उपयोग किया गया जो कि ने वर्ष 2011 के विधानसभा चुनावों के बाद से हुए सभी उपचुनाव में डाले गये मतदान प्रतिशत से अपेक्षाकृत कम था।