राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद विभाग एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद विभाग एवं विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर द्वारा अयोध्या धाम में पूजित अक्षत वितरण हेतु मंडी चौक से दीवान का बाजार से गुवाहाटी चौक गुजरालिमल धर्मशाला होते हुए रोड इंपीरियल चौक तक सभी सम्मानित के घर-घर और दुकान तक पहुंचने की सेवा का कार्य किया गया इस अवसर पर राम भक्तो का डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट पार्षद वार्ड 47 एवं उपसभापति नगर निगम मुरादाबाद और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री रहीस चौधरी के नेतृत्व में गुलजारीमल धर्मशाला के बाहर क्षेत्र वासियों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर रवि अग्रवाल अनुराग मल्होत्रा अनिल सक्सेना कुंवर सेन कश्यप सारथी सक्सेना गुड्डू भटनागर ललित चंदा आशीष यादव सुमित सिंह रिंकी मेहता मतलूब वेग सोनू सूद उमेश भाटिया चंद्र नागपाल सहित आने को क्षेत्र बड़ी उपस्थित रहे