एड्स के लिए कालेज की छात्र छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक
डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। छात्र – छात्राओं ने कालेज से चेतरा गांव तक रैली निकालकर व स्लोगन के माध्यम से लोगों इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर हरीश नागर ने छात्र-छात्राओं को विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है,जो छूने से नहीं फैलती है तथा एड्स को लेकर समाज में जो भ्रांतियां व्याप्त है उनके लिए जनमानस को नुक्कड़ नाटक,रैली व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया तथा रोग से बचने के उपाय और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जनमानस को जागरूक किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया तथा एएनएम व जीएनएम के छात्राओं ने रैली एवं जनसंपर्क किया