शहर का कचरा समेटकर सड़क किनारे डाल रहे सफाई कर्मचारी
नगर परिषद के कंधों पर नगर को साफ सुथरा रखने की जवाबदेही है। लेकिन नगर परिषद के सफ ाई कर्मचारियों द्वारा ही सड़क किनारे कचरा डालकर गंदगी फैलाई जा रही है। कचरा संग्रहालय होने के बावजूद सड़कों पर फेंका जा रहा कचरा स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ा रहा है। खास बात यह है कि नगर परिषद सीएमओ के संज्ञान में भी यह मामला है। इसके बाद भी लापरवाह रवैया अपनाया जाना बेहद चिंता जनक है। वर्तमान में जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत आने वाले ग्राम घोटी के समीप बीच रोड में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कचरा वाहन से कचरा खाली किया गया है जो क्षेत्र के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिये भी परेशानी का सबब बना हुआ है और कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है।
कचरा संग्रहालय तक नहीं ले जाते कचरा
सफ ाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों सफ ाई कर्मचारियों को वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है, लेकिन यही सफ ाई कर्मी नगर के चारों ओर खुले में कचरा फेंक कर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। सफ ाई कर्मियों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों से उठाए गए ठोस व अपशिष्ट कचरे को 28 जुन की शाम को नगर से लगे ग्राम घोटी की रोड किनारे से फेंक दिया गया है इन सड़कों से निकलने वाले यात्रियों और राहगीरों को हर समय दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। वहीं बड़ी मात्रा में डाला गया यह कचरा वातावरण को भी दूषित कर रहा है। इन सड़कों पर सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों को खासतौर पर परेशानी होती है। अच्छी सेहत के लिए घूमने निकले इन लोगों को दुर्गंध भरे तथा प्रदूषित वातावरण का सामना करना पड़ता है।