चुनावों के मद्देनजर एसडीएम और सीओ ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक ली।
मथुरा अभी न्यूज़ (राजन सिंह) उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों को लेकर एसडीएम गोवर्धन, सीओ गोवर्धन ने क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक ली। जिसमें स्थानीय लोगों, संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सीओ गोवर्धन ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी प्रकार का असलाह स्थानीय थाने में जमा कराएं। साथ ही क्षेत्र में शांति पूर्ण माहोल बनाने की अपील की। आगामी 1 जनवरी को लेकर गोवर्धन, बरसाना होने वाली भीड़ को मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।