30.7 C
Mathura
Wednesday, September 25, 2024

चाइल्डलाइन ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

चाइल्डलाइन ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) चाइल्डलाइन मथुरा द्वारा प्रतिवर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य पर 09 नबम्बर से 14 नबम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे सप्ताह बाल अधिकारों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में गुरुवार को लक्ष्मी नगर चौराहे पर बाल विवाह के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरवासियों ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर कर बाल विवाह को जड़ से मिटाने की शपथ ली। अभियान के दौरान लगभग 300 लोगो ने हस्ताक्षर किए।

थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि बाल विवाह एक अक्षम्य अपराध है। जिसके चलते बच्चो का वर्तमान और भविष्य दोनो बर्बाद हो जाता है। इसलिए हम सबको शपथ लेनी चाहिए न तो हम बाल विवाह करवायेंगे और न ही कहि बाल विवाह होने देंगे। उन्होंने चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया जा रहै अभियान की सरहाना कि

चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेट रनरेन्द्र परिहार ने बताया कि आज बाल विवाह के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है। वर्तमान में मथुरा बाल विवाह का गढ़ बन गया है। जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक चाइल्ड लाइन को कुल 18 बाल विवाह की सूचनायें प्राप्त हुई है। जिसमे 1 लड़का तथा 17 लडकिया थी। वही वर्ष 2021 में 15 बाल विवाह की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। जिसमे 03 लड़के तथा 12 लडकिया शामिल है। इन सभी बाल विवाह को AHTU और बाल कल्यान समिति मथुरा के सहयोग से रुकवाया गया है।इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगो को बाल विवाह न कराने तथा न करने देने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिससे बच्चो का बचपन बर्बाद होने से बचाया जा सके।

इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन सदस्य कृष्ण कुमार सैनी, पवन कुमार सैनी, ममता वर्मा, नामिषा शर्मा , गुंजन सोनी, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह , महिला आरक्षी AHTU प्रियंका शर्मा, आरक्षी SJPU अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

चाइल्डलाइन ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान
चाइल्डलाइन ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles