16.2 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाजापुर में करेंगे रोड़ शो

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाजापुर में करेंगे रोड़ शो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज 18 अक्टूबर को शाजापुर नगर में जनता का आशीर्वाद लेने आ रहे है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान करीब ढाई घंटे शाजापुर नगर में घूमकर रोड़ शो करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाजापुर की जनता का आशीर्वाद लेने आज 18 अक्टूबर को शाम 05 बजे शहर में आ रहे है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 05 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी माता मंदिर दर्शन करेंगे और फिर वहा से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए रोड़ शो के माध्यम से शहर में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड़ शो करते हुए बस स्टैंड, नई सड़क, आजाद चौक, छोटा चौक, सिंधी मार्केट, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, मगरिया चौराहा, लालपूरा, से कुमार घाटी, होते हुए महूपुरा चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेंगे और इसके बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत भी किया जाएगा, जिसकी तैयारिया पूर्व से ही प्रारंभ हो गई है।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles