चौमुहां विद्युत विभाग के जे ई ने बिना किसी सूचना के काटा किसान का ट्यूबेल कनेक्शन
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) छाता तहसील चौमुहां ब्लॉक के गांव में विद्युत विभाग के जे ई कुलदीप ने बिना किसी सूचना के किसान का ट्यूबेल का कनेक्शन काट दिया। जब कि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है। कि बकायेदार होने की स्थिति में किसान का ट्यूबेल का कनेक्शन नही काटा जाएगा। जब कि किसान ने अपना ट्यूबेल का बिजली बिल जुलाई तक का बिल जमा कर दिया है। केवल 4 महीने के बकाये बिल पर ही उसका कनेक्शन काट दिया। वही किसान का कहना है। कि पानी नही लगने की बजह से गेहूं की फसल खराब हो रही है। और जे ई कुलदीप ने अपनी पोस्ट का नाजायज फायदा उठाया है। और मेरा बिजली का कनेक्शन काट दिया है। में इस समय मरने की कगार पर खड़ा हुआ हूं।