चलती ट्रेन से व्यक्ति का फिसला पैर , रेलवे लाइन पर दोनों पैर कटे
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) थाना हाईवे क्षेत्र के मथुरा भरतपुर रेल मार्ग पर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक व्यक्ति ट्रैन में बैठकर सफर कर रहा था तो थाना हाईवे के नगला मेवाती के समीप यात्री का अचानक चलती ट्रेन से पैर फिसल गया और वह रेलवे लाइन पर जा गिरा। इस हादसे में व्यक्ति के दोनों पैर धड़ से अलग हो गए । राहगीरों के द्वारा पीआरबी 112 को सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया । घटना के बारे में जब व्यक्ति से जानकारी की तो उसने बताया कि छोटेलाल पुत्र प्रभु जिला बक्सर बिहार का रहने वाला है और वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और वह सूरत से बिहार के लिए किसी ट्रेन से जा रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से वह रेलवे लाइन पर जा गिरा जिसके चलते दोनों पैर धड़ से अलग हो गए।