छाता शेरगढ़ रोड स्थित केआरएस मेगा फूड कंपनी का कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के द्वारा किया गया भूमिपूजन
मथुरा अभी न्यूज़ (प्रताप सिंह ) मथुरा के छाता शेरगढ़ रोड स्थित कोका कोला फेक्ट्री के पास के आर एस मेगा फोड़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का भूमि पूजन कंपनी के एमडी जयप्रकाश त्यागी व उनके पिता मुरारीलाल माता माया देवी के सानिध्य में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण , मोनी बाबा व फरसा वाले बाबा के द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ किया गया। इस भूमिपूजन में क्षेत्र के कम्पनी परिसर के आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। भूमि पूजन के पश्चात कम्पनी के एमडी जयप्रकाश त्यागी ने मोनी बाबा व विनोद बाबा के शिष्य का शॉल उड़ाकर स्वागत किया। उसके बाद गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण , मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी , मनोज फौजदार , दिव्यांश चौधरी का स्वाफ़ा व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के कहा कि ब्रजभूमि हमेशा से दूध दही के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पहले से ही कई प्रोडक्ट डेयरी के लगे हुए है। कोई भी बिजनेस तब सफल होता है। जब मांग भी हो ओर उत्पादन का पूर्ण आयात भी हो। केआरएस मेगा फूड एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसमे सैकड़ो की संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा वही केआरएस कंपनी के एमडी जयप्रकाश त्यागी ने कहा कि केआरएस मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की बहुत दिनों से तैयारी थी दूध से बने प्रोडक्ट का हम बहुत दिनों से धुलपुर व इंगलाश में भी काम रहे है।