छाता के गोवर्धन रोड गांव अलवाई पर तेज रफ्तार से आ रही श्रद्धालुओं की कार ने मारी बाइक सवार युवक मैं जोरदार टक्कर युवक की हालत हुई गंभीर।
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) छाता से गोवर्धन जाने वाले मार्ग पर अलवाई गांव के निकट उस समय अफरा तफरी मच गई ,जब गिर्राज जी की तरफ से श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार 26 वर्षीय युवक उदयवीर उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय महावीर निवासी अलवाई जो किं खेती किसानी का काम करता है, मैं रविवार की रात्रि 8:00 बजे जोरदार भयंकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार के आमने-सामने से हुई भिड़ंत मैं बाइक सवार युवक टक्कर लगते ही उछलकर गाड़ी के शीशे में सिर जा लगा और रोड किनारे दूर जा गिरा। बताया जा रहा है। कि गाड़ी में सवार 4 महिला श्रद्धालु और एक पुरुष ड्राइवर था और युवक खेती किसानी का कुछ सामान लेकर के छाता कस्बे से अपनी साइड से होते हुए घर आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार एवं रोंग साइड से आ रही कार ने उसको अपनी चपेट में ले लिया ,हादसे की आवाज इतनी तीव्र एवं भयंकर थी कि शोरगुल सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों के द्वारा तुरंत इस घटना की सूचना एंबुलेंस एवं नजदीक थाना पुलिस को दी आनन-फानन में घायल हुए युवक को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा कोसीकला के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रूप से घायल हुए युवक की हालत को देखते हुए युवक के सिर में गहरी चोट होने के कारण उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया , परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भरतपुर पहुंचने से पहले ही दुर्घटना में घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया है हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और हल्का इंचार्ज परविंदर भाटी भी मौके पर पहुंच गए घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए गाड़ी ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर के हाइड्रा क्रेन बुलाकर कार को छाता कोतवाली भिजवा दिया गया।