अब कमरों में लगे सीसीटीवी बल्ब में आपकी प्राइवेट मोमेंट भी हो रही है रिकॉर्ड, रखें विशेष ध्यान
सीसीटीवी बल्ब में आपकी प्राइवेट मोमेंट भी हो रही है रिकॉर्ड: कहते हैं टेक्नोलॉजी बढ़ने से हमारा और देश और दुनिया का विकास हुआ है, लेकिन इस इस टेक्नोलॉजी से हमें जितने फायदे होते हैं इतने नुकसान भी हो सकते हैं |
टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ मार्केट में कई ऐसी चीजें आ गई हैं जिनके बारे में आम लोगों को पता नहीं होता है |ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में CCTV बल्ब भी आसान आसानी से मिल जाते हैं और ये देखने में आम बल्ब ही लगते हैं | लेकिन ये बल्ब उस जगह पर होने वाली एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते रहते हैं, ताकि उस जगह का सारा डाटा इसमें रिकॉर्ड हो सके |
संस्कृति विवि में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिवस
इसलिए अब आप भी हो जाइए सावधान अगर आप भी किसी होटल या किसी रूम में जाते हैं तो सबसे पहले बलों को पर ध्यान दें, आपको एलईडी सीसीटीवी बल्ब पहचानने के लिए देख ले की इसमें कोई होल नजर आ रहा है तो उस पर चेक कर लें | कई बार हम लोग बल्ब जैसी चीजों को इग्नोर कर देते हैं | लेकिन, इसमें लगा कैमरा आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकता है |
इतना ही नहीं आप लाइट ऑफ करके भी इसका पता लगा सकते हैं क्यूंकि कैमरा ब्लिंक करते रहते हैं |इस वजह से आप लाइट ऑफ के बाद उसे खोज सकते हैं | अगर आपको कमरे में ब्लिंक होता दिख रहा है तो उस जगह को तुरंत चेक करें | इसके अलावा आप कांच पर फोन के फ्लैश से रिफ्लेक्शन भी चेक कर सकते हैं |
तो आप भी हो जाइए तैयार और रखिए इन चीजों का विशेष ध्यान क्यूंकि आमतौर पर सीसीसी बल्ब स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर इक्विपमेंट, बुक्स, दीवार पर सजी किसी चीज में डेस्क प्लान्ट, टिशू बॉक्स, स्टफ्ड टेडी, डिजिटल टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर, दीवार घड़ी, पेन या किसी कपड़े में कैमरा छिपा हो सकता है |