आन्यौर बड़ी परिक्रमा मार्ग में दुकान से नगदी चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गोवर्धन-आन्यौर बड़ी परिक्रमा मार्ग में चाय नास्ता की दुकान को अज्ञात चोरों निशाना बनाकर गल्ले में रखे करीब 20 से 25 हजार रूपये निकाल लिए दुकान स्वामी क़ी नींद खुलजाने से हड़बड़ाहट होने पर ईरिक्शा को छोड़ भागे।
मामला गोवर्धन स्थित बड़ी परिक्रमा मार्ग का जहाँ पर विष्णु निवासी गोविन्दगढ़ क़ी चाय नास्ता क़ी दुकान है उसमें देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी क़ी घटना को अंजाम दे डाला। दुकान स्वामी ने बताया क़ी वह अपनी दुकान में सो रहा था क़ी तभी दो चोर दुकान में घुस आये ओर दुकान के गल्ले में रखे करीब 20 से 25 रुपयों को निकाल भागने लगे तभी उसकी आँख खुली ओर एक चोर को पकड़ लिया मगर वो दोनों उसके साथ मारपीट करते हुये भाग खडे हुये। चोर भागने में कामयाब रहे मगर वह अपने साथ लाये ई:रिक्शा को छोड़ गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की पूछताछ पर घटना की जाँच में जुट गई।