करोड़ों की लागत के बावजूद पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं श्रद्धालु
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) मामला कस्बा गोवर्धन स्थित बस स्टैंड परिसर का है जहां योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए इस बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था। मगर करोड़ों की लागत के बाद आज श्रद्धालु एक एक बूंद पानी के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। यहां प्रशासन के द्वारा आर ओ वाटर पानी की टंकी बनाई गई थी मगर 1 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद भी आरो प्लांट सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया जिसके चलते आज पानी की टंकी में एक बूंद पानी भी ना होने के कारण श्रद्धालुओं को वहां बनी हुई दुकानों से पानी का पाउच व पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। जिसकी अवज में दुकानदार मनचाही कीमत वसूल करते हैं। अब देखना यह है क्या परिवहन निगम के आला अधिकारी श्रद्धालुओं की इस असुविधा पर कोई भी संज्ञान लेंगे या फिर श्रद्धालु पीने के पानी की एक एक बूंद के लिए यूं ही तरसते रहेंगे।