कार का टायर बदल रहे चालक को मारी टक्कर
मथुरा अभी न्यूज़ ( आरती शर्मा ) जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने सड़क किनारे कार का पहिया बदल रहे कार चालक को बाइक चालक ने जोर दार टक्कर मार दी, घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही बाइक चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चौमुहां के ब्रह्म नगर कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय गिरीश पुत्र किशन गोपाल मथुरा के कृष्णा नगर निवासी विनोद कुमार अग्रवाल की हुंडई वेन्यू कार पर चलक की नौकरी करता था, शनिवार तड़के मालिक के रिश्तेदारों को कोसीकलां छोड़कर लौट रहा था, तभी एनएच 19 स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने कार का अगला टायर फट गया । गिरीश गाड़ी में जैक लगाकर टायर बदल रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आती तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। युवक की मौत की सूचना लगते ही परिवार व कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।दुघर्टना की सूचना लगते जैत थाना प्रभारी अरुण पवार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले में मृतक के बड़े भाई सोनू ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी अरुण कुमार पवार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।