यमुना एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती कार से 2 लोगों द्वारा कूदकर बचाई गई अपनी जान
बाजना– यमुना एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती कार से 2 लोगों द्वारा कूदकर बचाई गई अपनी जान |पूरा हादसा घटा नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत |
जाने विस्तारपूर्वक यमुना एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती कार से 2 लोगों द्वारा कूदकर बचाई गई अपनी जान से जुड़ी पूरी खबर:-
नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते एक अचानक चलती कार में अचानक से आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की लपटें देख कार में सवार 2 चचेरे भाई महावीर सिंह पुत्र बच्चन सिंह व दुर्गेश पुत्र किशनपाल निवासी बदरपुर बॉर्डर दिल्ली जो कि बिहारी जी के दर्शन करने हेतु यमुना एक्सप्रेस वे से होकर वृंदावन जा रहे थे,अचानक यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 69 के करीब अपनी डस्टर कार में आग देखकर उससे कूद गये और अपनी जान बचाई |
पुलिस ग्रामीणों द्वारा आग की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में जुट गई लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर पूर्ण रूप से राख हो चुकी थी।
इस हादसे के दौरान राहत भरी बात ये रही कि कार सवार दोनों भाईयों को कुछ नहीं हुआ और वो समय रहते कार से कूद गए नहीं तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।कार सवार भाईयों ने घटना के तुरंत बाद इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी |