चकरोड की पैमाइश और नाली को नष्ट कराए जाने के संबंध में दिया ज्ञापन।
मथुरा अभी न्यूज़ ( आरती शर्मा ) ग्राम कुंजेला के निवासियों ने आज जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि 25 जून को लेखपाल व पुलिस प्रशासन द्वारा सीमेंट के खंभे खड़े किए गए थे वीडियोग्राफी भी कराई गई थी जिन्हें भरनाखुर्द के कुछ लोगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया जिसके बाद पीड़ित गोपाल प्रसाद ने इसकी शिकायत डायल 112 को दी और अब तक वह 15 शिकायत पत्र एसडीएम गोवर्धन को भी दे चुका है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई 7 अक्टूबर को जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेश पर न तो रिपोर्ट दर्ज की गई नाही पैमाइश कराई गई इस संबंध में आज ग्राम कुंजेला के पीड़ितों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की की प्रशासनिक टीम भेजकर चकरोड़ संख्या 40 व 50 की पैमाइश कराई जाए और पक्की नाली को नष्ट कराया जाए