15.1 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

2024 में चार सौ का आकड़ा पार कर हम देश में पुनः मोदी जी की सरकार बनायेगें – ब्रम्हे

2024 में चार सौ का आकड़ा पार कर हम देश में पुनः मोदी जी की सरकार बनायेगें – ब्रम्हे

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मालवा प्रान्त के प्रान्तीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने कहा कि देश और देश की जनता को पुनः मोदी जी की जरूरत है। देश और देश की जनता के हित मे हमें रात दिन काम करके देश मे पुनः मोदी जी की सरकार बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे ने बैठक को संबोधित करते हुवे कहा कि आज देश के हर प्रान्तों में संगठन का विस्तार हो चुका है। हमारे बारे में कौन क्या क्या रहा है , बी.जे.पी.के नेता हमें सहयोग कर रहें हैं या नही इसकी चिंता ना करते हुवे हमारा लक्ष्य 2024 होना चाहिए। क्योंकि देश एवं देश की जनता की सुरक्षा के लिए देश को मोदी जी की जरूरत है। 2024 में चार सौ का आकड़ा पार कर हम देश मे पुनः मोदी जी की सरकार बनायेगें। इसलिए लिए हम सबको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बैठक को महिला शाखा की अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तव, मालवा प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील सांखला, महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष अनिता सिंह ठाकुर, मध्यभारत प्रान्त के नव नियुक्त प्रान्तीय अध्यक्ष बलदेव चौरागड़े, एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया । बैठक में विशेष रुओ से महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री कविता साहू, मंजू राठौर, दिलीप भगत, हिम्मत सिंह परिहार, गोविंद चौहान, राधेश्याम मेवाड़ा,हरिओम व्यश, शैलेश प्रेमी, डीलेश राहंगडाले, आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

2024 में चार सौ का आकड़ा पार कर हम देश में पुनः मोदी जी की सरकार बनायेगें - ब्रम्हे

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles