इस दुनिया में ज्यादातर लोग काफ़ी पैसा कमाना चाहते है और आरामदायक जिंदगी जीना चाहते हैं |
इसके लिए ऐसे लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं लेकिन फिर भी इतना पैसा हर किसी के पास नहीं हो पाता, परंतु आपसे कोई ये कहे कि एक करोड़पति शख्स ने सारा पैसा और तमाम सुख सुविधाओं को परिवार के साथ त्याग दिया है तो शायद आप पहली बार में भरोसा न करें, लेकिन यह सच है |
जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह गुजरात में रहते हैं और उन्होंने हाल ही में अपने परिवार के साथ मिलकर सभी सांसारिक सुखों का त्याग करने का फैसला किया है |
आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार मुमुक्ष पीयूष कांतिलाल मेहता जैन धर्म से हैं और उनका काफी बड़ा बिजनेस है |
वह सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं और उनका भुज में रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार है |
अब उनका बिजनेस भी लगातार फैल रहा था, लेकिन अचानक उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया की जिसने न सिर्फ उनके परिचितों बल्कि पूरे शहर को हैरान कर दिया |
बता दे की उन्होंने पत्नी पूर्वी बेन, बेटे मेघ कुमार और भतीजे, कृष्ण कुमार निकुंज के साथ मिलकर दीक्षा लेने का फैसला किया और इस परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है |
इसके आलवा बता दे की यहां सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पीयूष भाई और उनके परिवार ने दीक्षा ग्रहण करने से पहले अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी और बताया है कि पहले पीयूष भाई और उनकी पत्नी पूर्वी बेन ने दीक्षा लेने का फैसला किया था, लेकिन जब घर के दूसरे सदस्यों को इसका पता चला तो वे भी उनके साथ आने को जिद करने लगे, इसके बाद उन्होंने इन लोगों को भी अपने साथ आने में हामी भर दी |
इतना ही नहीं बता दें कि अभी पिछले दिनों ही ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब एक 8 साल की बच्ची ने संन्यास लेने का फैसला कर सभी को दंग कर दिया था और अब इतना अमीर परिवार ने ऐसा फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है |फिलहाल यह खबर आजकल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है |