बस चालाक ने बाइक सवार में मारी टक्कर,3 लोग घायल,मामला दर्ज
- शिवपुरी अभी न्यूज़ (अतुल जैन ) खबर पोहरी थाना क्षेत्रंतान्तर्गत आने बाले ग्राम जरियाखेड़ा मोड़ की है जहा तेज रफ्तार बस चालक ने बाइक सवार में पीछे से टक्कर मार दी जिसमे 3 लोग घायल हो गया जहा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार बैराड़ से 3 लोग बाइक पर सवार होकर पोहरी की ओर आ रहे थे जहा रास्ते मे जरियाखेड़ा मोड पर तेज रफ्तार बस ने पीछे से बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए बता दे कि बाइक चालक हेलमेट पहने हुआ था जिसके चलते चोट कम आयी हुई है।