24 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

पेशवाई महल के अवैध कब्ज़ों पर गरजा बुलडोज़र

चित्रकूट जनपद में पिछले कई वर्षों से जीर्णशीर्ण इमारत की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे तकरीबन 35 घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है । इमारत को प्रशासन ने कड़े विरोध के बाद कब्जा मुक्त करा लिया ।मामला शहर मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ी इमारत का है जिसको लोग राजा विनायक राव पेशवा द्वारा बनवाए जाने की बात करते हैं पूर्व में इमारत में कोतवाली संचालित हुआ करती थी और मौजूदा समय में इसी इमारत में महिला थाना संचालित हो रहा है साथ ही पूरे कैंपस में तकरीबन 35 घर बने हुए है जिनमे अवैध रूप से लोग कब्जा करके रह रहे थे जिस पर आज जिला प्रशासन ने नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद अवैध निर्माण कर रहे है लोगो के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हे गिरा दिया है। एसडीएम सदर राजबहादुर का कहना है कि इस इमारत को खाली कराने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस दिया गया था और जिसके बाद आज इस कैंपस के अवैध निर्माण पर नोटिस जारी होने 6 महीने बीत जाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने संचालित हो रहे महिला थाने को भी यहां से खाली करवा दिया है और महिला थाने को कालूपुर में ट्रांसफर किया गया है। महिला थाना प्रभारी ने पुलिस लाइन से सरकारी वाहन बुलाकर पूरे थाने को खाली कर माल खाने व सभी जरूरी कागजातों को कालूपुर स्थित बिल्डिंग पर भेजा है, जहां पर अब महिला थाना संचालित होगा वही इस महिला थाने को आने वाले वक्त में गिरा कर प्रशासन पूरे कैंपस को अपने कब्जे में ले लेगा। वही कैंपस में रह रहे लोगों ने प्रशासन पर जबरन आवास को खाली कराने व गिराने की कार्यवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि हमको किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया है और ना ही हमको खाली करने का समय दिया गया है प्रशासन खुलेआम गुंडई कर रहा है और वह इस जमीन को नगरपालिका को देना चाहते हैं। निवासियों का कहना है कि प्रशासन इस इमारत को उसकी बता रहा है जबकि इमारत राजा विनायक राव पेशवा की है तो किसी ने कहा कि यह छोटे चौधरी की है जो बांदा के हैं उनके द्वारा एवं यह जगह रहने के लिए दी गई थी हमारा बिजली का कनेक्शन है, पानी का कनेक्शन है और प्रशासन हमारे साथ जबरन गुंडई कर रहा है।

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles