बसपा ने किया गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने कुछ दिनों पहले 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की थी
दरअसल वह गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर के ऊपर कथित रूप से दिए गए अमर्यादित बयान से खफा है
और इसी से नाराज होकर मायावती ने उनके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की थी
इसी क्रम में आज मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय पर बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे
बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने अपने बयान में बाबा साहेब का अपमान किया है वह तुरंत इस बयान के लिए माफी मांगे और नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे दें