ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू
ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू: ठाकुर बांके बिहारी जी ने किया अद्भुत सिंगार।
आपने ठाकुर श्री कृष्ण जी का यह भजन तो सुना ही होगा कि
“तेरा किसने किया सिंगार सांवरे”
साथ ही यदि इस भजन के साथ एक और अन्य भजन की लाइन जोड़ दी जाए
“तेरी लीला का ना पाया कोई पार
की लीला तेरी तू ही जाने”
भगवान श्री कृष्ण की नटखट लीलाओं का पार कोई भी नहीं पा सका है अपने मनोहर छवि में भक्तों का मन मोहने वाले भगवान श्री कृष्ण कहीं गोपाल तो कहीं बनवारी तो कहीं मधुसूदन जैसे नामों से जाने जाते हैं हमारी सनातन धर्म में भगवान के नाम की महत्वता से श्रेष्ठ कोई भी चीज नहीं है।
राजीव एकेडमी की एमसीए डिग्री का है अंतरराष्ट्रीय महत्व
जैसा कि आप सब जानते हैं कि भगवान कृष्ण प्रेमी और भक्त बेसब्री से उनके जन्म उत्सव जन्माष्टमी का इंतजार प्रतिवर्ष करते हैं। और उस अजन्मा लीलाधारी भगवान की लीलाओं का गुणगान करते हुए अपने लल्ला का जन्मदिन और बधाई जोर जोरों से मनाते हैं भारत में ही नहीं समूचे विश्व में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी की विशेष धूम ब्रिज क्षेत्र के मथुरा वृंदावन में देखने को मिलती है |
यदि इंन दिनों मंदिर और ठाकुर दर्शनों की छवि की बात करें तो जन्माष्टमी से पहले बृज के ठाकुर बांके बिहारी व अन्य विग्रह अपने अलग ही स्वरुप में होते हैं और वह स्वरूप और मनोहर छवि का दर्शन यदि अप्रत्यक्ष माध्यम जैसे कि मोबाइल से भी कर लिया जाए तो आप मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाओगे श्रीमद् भागवत महात्यम के प्रथम श्लोक के अनुसार सच्चे आनंद का स्रोत योगीराज कृष्ण ही हैं।
भगवान कृष्ण की ऐसी प्रिय नगरी मथुरा और वृंदावन मे इन दिनों भक्तों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं जिसके चलते भक्तों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का इंतजार बेसब्री से तो किया ही जा रहा है साथ ही अपने लल्ला के जन्मदिन को मनाने के लिए खास इंतजाम भक्त व संत और मंदिर प्रबंधकों के द्वारा किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट ब्यूरो मथुरा: राखी शर्मा