45.1 C
Mathura
Sunday, May 18, 2025

संस्कृति विवि में आयोजित हुआ ’ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’,सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन

संस्कृति विवि में आयोजित हुआ ’ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’,सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन

मथुरा — संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस स्थित बहुउद्देश्यीय आडिटोरियम का उद्घाटन करने के पश्चात आडिटोरियम में आयोजित ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’ में मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से सांसद, ख्यातिप्राप्त अदाकारा हेमामालिनी ने विद्यार्थियों से कहा “आपके पास एक रोल माडल और गोल होना चाहिए, जिसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। आपको तो कहना चाहिए कि आसमान को और ऊंचा करदो, हम उड़ने को तैयार हैं। युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है। आपको आगे बढ़ना चाहिए।”

चित्र परिचयःसंस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल हाल में विद्यार्थियों को संबोधित करतीं सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी

बेहद उत्साहित संस्कृति के युवा छात्र-छात्राओं के बीच प्रफुल्लित पद्मश्री सांसद हेमा मालिनी ने कहा “संस्कृति विवि ने आपको पढ़ने के लिए जो सुंदर वातावरण, संसाधनयुक्त पढ़ाई का मौका दिया है उसका आपको लाभ उठाना चाहिए। ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन के विषय ’बुद्धिमान बच्चे सिविल सर्विसेज(आईएएस, पीसीएस बनने) से क्यों परहेज कर रहे हैं’ पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की राजनीत में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की स्तिथि और इसकी तैयारियों में होने वाली कठिन तैयारी को देखते हुए ऐसा हो रहा होगा लेकिन में मानती हूं कि इसके द्वारा वे देश सेवा कर बड़ा नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा जब में 15 साल की थी तब मैंने कैमरे का सामना किया था, एक डाइरेक्टर ने मुझे पहली बार रिजेक्ट कर दिया था। मैंने ठान लिया कि मैं अपने को सिद्ध करके मांनूगी और मुझे सफलता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि, कुछ पाने के लिए जुनून चाहिए, रगों में दौड़ता खून चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं आज कृष्ण-राधा की जन्मस्थली का प्रतिनिधित्व करती हूं, मुझे ब्रज से और कृष्ण-राधा से प्रेम है।”

संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज के दिन मातृशक्ति सांसद हेमाजी द्वारा हमारी माताजी के नाम से निर्मित संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन हुआ है। खुशी की एक बात यह भी है कि विवि को पेटेंट दाखिल करने में देश में प्रथम स्थान मिला है। ये ब्रजवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमको हेमाजी जैसी सांसद मिली हैं जिन्होंने यहां के लिए अनगिनत विकास कार्य कराए हैं और करा रही हैं। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत ही विवि को और ऊंचाइयां हासिल कराएगी।

Latest Posts

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए...

संस्कृति विवि में कार्यक्रमों के साथ मना अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय में परंपरागत रूप से इंटरनेशन नर्सिंग डे के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विद्यार्थीयों ने अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के...

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

An important agreement was signed between Sanskriti University and V-Serve संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी...

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

Related Articles