बोस के दीवानों ने बना दिया क्रेन से जन्मदिन
अभी न्यूज़ (अरुण उईके) खबर कन्नोद से वैसे तो जन्मदिन के बहुत से किस्से आपने सुने होंगे परंतु नगर कन्नौद में एक अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाते नजर आए दीवाने जी हां हम बात कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 4 के निर्दलीय पार्षद फारुख भाई केले वाले की जो कि समाजसेवी वाह गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं फारुख भाई केले वाले के चाहने वाले ने सुबह से शाम तक जन्मदिन मनाते रहे परंतु यहां एक अलग अंदाज में क्रेन से केक को टांग कर बनाया गया जन्मदिन है जोकि खूब सुर्खियां बटोर रहा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है एक अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाने वाला व्यक्ति और कोई नहीं NSUI नगर महामंत्री अख्तर पटेल है जिन्होंने एक अलग अंदाज में अपने बॉस का जन्मदिन बनाया |