BJP MLA Lodhi appointed MLA representatives in police stations also
अब तक आपने यह तो सुना होगा कि नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद और अस्पताल में सांसद विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाते रहे हैं लेकिन थानों में भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बारे में आपने शायद ही सुना हो। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि पिछोर से भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधानसभा के तीन थानों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विधायक ने थाने में अपना प्रतिनिधि बनाया है। दरअसल सोशल साइट्स पर पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के विधायक प्रतिनिधि बनाने के लेटर वायरल हुए हैं। इनमें मायापुर थाना क्षेत्र के लिए लोकेंद्र यादव बंटी, बामौरकलां थाना क्षेत्र के लिए उदय सिंह यादव और खनियाधाना क्षेत्र के लिए इंद्रल लोधी को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। इस मामले शिवपुरी कलेक्टर कहना है अब तक तो मेरे संज्ञान में नहीं है कि कहीं थानों में विधायक प्रतिनिधि बने हों। शायद ऐसा पहली बार हुआ है।