भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रवि धामा ने कराया मृत गौमाता का अंतिम संस्कार
घटना ह्रदय विदारक लोनी की खन्ना नगर कॉलोनी की है जब रात 8 बजे रवि धामा को सूचना मिली कि एक गौमाता मृत पड़ी हुई है। तो उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर देखा कि एक बहुत सुन्दर गौमाता मृत अवस्था मे पड़ी हुई है। देखने से प्रतीत हो रहा था की शायद गौमाता ने कुछ पॉलीथिन वैगरह खाया होगा जिससे उसके पेट मे गैस्ट्रिक समस्या होने के कारण गौमाता की मृत्यु हो गयी। रवि धामा ने सूचना खन्ना नगर चौकी प्रभारी राममेहर मलिक जी को दी वे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसके बाद नगरपालिका से जेसीबी मशीन मंगवाकर हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार गौमाता का अंतिम संस्कार किया गया। राममेहर मलिक, बिजेंद्र दीवान, आशु, अंकुश, शमसाद खान, गीता चौधरी सहित कॉलोनी के काफी लोग उपस्थित रहे।