भाजपा नेता रवि धामा ने कराया गौमाता का अंतिम संस्कार
नगरपालिका के अंतर्गत विकास नगर में विकास इंटर कॉलेज के सामने एक गौमाता काफी बीमार थी। इसकी सूचना रवि धामा को मिली तो वह अपनी टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे और गौमाता के हालात की जानकारी कॉलोनी वासियों से ली तो पता चला कि यह गौमाता दो दिन से यहाँ बीमार पड़ी हुई तड़फ रही है। भाजपा नेता ने तुरन्त लोनी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी सुखपाल को इसकी सूचना दी उन्होंने तुरन्त डॉक्टर को मौके पर भेजा और गौमाता का उचित उपचार शुरू कराया जिसमे पाँच इंजेक्शन व ग्लूकोज की बोतल भी लगायी गयी । कल बीती शाम तक गौमाता के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ और आज सुबह रवि धामा के पास गौमाता के प्राण त्यागने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। एक बार फिर रवि धामा मौके पर पहुंचे और देखा गौमाता मृत अवस्था मे पड़ी हुई है। फिर नगरपालिका इंस्पेक्टर दिनेश ने जेसीबी मशीन के लिए संपर्क किया उन्होंने तुरन्त ड्राइवर मुन्ना को जेसीबी लेकर भेजा। रवि धामा ने इस घटना की सूचना अंकुर विहार थाना प्रभारी ललित कौशिक को भी दी उन्होंने पेट्रोलिंग लेपर्ड भेजने के लिए डाबर तालाब चौकी इंचार्ज को कहा काफी समय बीतने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नही पहुँचा। तो एक बार फिर थाना प्रभारी को अवगत कराया उन्होंने पाँच मिनट में पहुँचने के लिए कहा। प्रशासनिक अधिकारी का काफी इंतजार करने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी नही पहुंचा। इसके बाद भाजपा नेता रवि धामा ने कहा कि पुलिस प्रशासन का ऐसी संवेदनशील घटना पर समय से ना पहुँचना भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही एवँ लचर व्यवस्था पर भी कँही न कँही सवालिया निशान लगता है। भाजपा नेता रवि धामा ने स्वयं ही अपनी टीम के साथ जाकर गौमाता का हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कराया। साथ रही उनकी टीम पण्डित अनिल उपाध्याय, रमेश पाल, मेहन्दी हसन,शिवम, विनोद, सहित कॉलोनी ले काफी लोग साथ रहें।