भाजपा ने चलाया “मेरी माटी मेरा देश” अभियान
माटी को नमन, वीरों को वंदन की राष्ट्रवादी भावना से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश के अमर शहीदों की पावन स्मृति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत आज भाजपा मथुरा महानगर के धौलीप्याऊ मण्डल के मोतीकुन्ज, चन्दनवन क्षेत्र में नगर निगम के महापौर व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गली गली घर घर जाकर एक चुटकी मिट्टी व चावल हर घर से संग्रहित किये।
इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान नहीं बल्कि देश के अमर सपूतों का गौरवमय स्मरण है, जिन अमर शहीदों ने अपनी राष्ट्रीय अस्मिता एवं धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया उनका गांव गांव, शहर शहर, गली गली, बूथ बूथ और घर घर जाकर स्मरण किया जा रहा है।
साथ ही महानगर महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक राजू यादव ने कहा कि आज देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से हर घर से भारत माता के अमर सपूतों को कोटि-कोटि नमन हो रहा है, इस आजादी के अमृत महोत्सव में हम उनके गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए उनको कोटि कोटि नमन करते हैं।
साथ ही भाजपा जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी यह समझ रही है कि आज हम जिस स्वतंत्रता के माहौल में रह रहे हैं उस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए कैसे कैसे बलिदान करने पड़े थे जब यह दिन हम देख रहे हैं, उन्हीं अमर शहीदों का स्मरण करते हुए लोगों ने एक चुटकी मिट्टी व चावल समर्पित किये।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष राजीवराज पाठक, पार्षद राजीव सिंह, विनोद भारद्वाज, सुधान्शु खण्डेलवाल, बलराम शर्मा, महेन्द्र शर्मा, पूनम शुक्ला, दिनेश चौधरी, हर्ष गौड, मुकेश ठाकुर, कुशल पाल शर्मा, गौरव भारद्वाज, आदित्य सक्सेना, गयाप्रसाद शर्मा, यूसी वर्मा, एस.के. अग्रवाल, शिवम अग्रवाल एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।