गोकुल बैराज के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आगे अचानक आया घोड़ा चालक घायल अस्पताल में भर्ती।
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया यह गोकुल पुत्र भवरलाल खानपुर महावन का रहने वाला है परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे तभी गोकुल बैराज के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आगे अचानक रोड पर घोड़ा आ गया जिसके कारण मोटरसाइकिल घोड़े से टकरा गई उसके कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को देख रहा गिरोह की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे इलाका पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं परिजनों को जानकारी दी जहां सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये