मगोर्रा क्षेत्र में भूखी प्यासी गायें तड़प तङप कर दम तोड़ रही, जिम्मेदार मौन
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) प्रशासन की अनदेखी के चलते गोवंश की दर्दनाक मौत हो रही है वही जागरूक लोग अपनी आंखें बंद किये हुए हैं । बतादें की मगोर्रा क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने आवारा गायों को गांव के श्मशान में इस खुली ठंड में मरने को छोड़ दिया है तो वही गायों के खाने पीने तक कि कोई सुध नही लेता । जिसके चलते भगवान श्री कृष्ण गोपालक की गायें उनही के ब्रज नगरी में भूखी प्यासी तड़प तड़प कर बे मौत मर रही हैं।
ऐसा ही आज मागोर्रा क्षेत्र में सुबह देखने को मिला जब स्थानिय लोगों ने भूखी प्यासी गायों को तड़पते हुए देखा वही कुछ देर बाद ही दो गायों ने तड़प तड़प के जान देदी यहां खबर पर प्रशासन की टीम उनको उठाने भी नही आयी । गायों के म्रत हो जाने की सूचना जब गोरक्षक दल के सदस्य श्रेयष को दी तो वह अपनी टीम के साथ मगोर्रा पहुंचा और एम्बुलेंस के जरिये गायों को अंतिम संस्कार के लिए एपने साथ लाया वही गायों की इस दुर्दसा को लेकर ग्रामीणों ने खासी नाराजगी जताई