आप सभी को पता है कि आज कि सोशल मीडिया ने कई लोगों को सफल बनाया है और सोशल मीडिया ने उन्हें सफल भी नहीं बनाया बल्कि उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी है |
क्यूंकि आजकल लोग सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं और कोई तो गाना गाकर सुर्ख़ियों में आ जाता है तो कोई किसी गाने पर डांस करके |
इसी प्रकार कुछ महीनों पहले भुबन बड्याकर नाम का एक शख्स काफी सुर्ख़ियों में रहा था |
अब शायद आप पहचान गए होंगे कि बात किसकी हो रही है |
भुबन बड्याकर कच्चा बादाम गाने से गाकर रातों-रात चर्चा में आ गए थे और उसी के चलते अब भुबन बड्याकर किसी पहचाना के मोहताज नहीं हैं |
आपको बता दे की भुबन कभी मूंगफली बेचा करते थे और मूंगफली वे गाना गा गाकर बेचते थे |
उनका एक वीडियो वायरल हुआ था और उनका यह अंदाज लोगों को पसंद आया था और इसके बाद भुबन ने ‘कच्चा बादाम’ गाना गाया |
जिसके बाद तो मानो उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए | उनके इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था |
अब इसी बीच खबरें है कि अब वे नया एल्बम लेकर आ रहे हैं और
अपने नए एल्बम की तैयारियों के बीच भुबन ने एक बड़ा बयान भी दिया है |
बता दें कि बीते कुछ महीनों में भुबन की जिंदगी में गजब का बदलाव आया है और उनका रहन-सहन, पहनावा, खाना-पीना बदल चुका है |
कच्चा बादाम गाने को गाकर भुबन रातों-रात सितारा बन गए हैं और आज भला उन्हें कौन नहीं जानता है | अब जल्द वो अपने गाने के साथ धमाल मचाने वाले हैं और इसके साथ ही उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है | फिलहाल वे अब एक सेलिब्रिटी बन चुके है |
क्यूंकि उन्होंने हाल ही में एक समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि उनकी एलबम का नाम है- अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा |
भुबन की ये एल्बम उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है |
इसके बाद उन्होंने कहा की अब मैं मूंगफली नहीं बेचना चाहता हूं क्यूंकि मैं अब व्यस्त हूं |
आज मेरे पास समय नहीं हैं और मेरे पास गाड़ी है | अब मैं उसी से घिरा रहता हूं |
उन्होंने आगे खुद को भाग्यशाली बताया और इस बात पर खुशी जताई कि मुझे लोग अब सुनना चाहते हैं |
फिलहाल उनके इस बयान के बाद कुछ लोगों ने उन्हें इनका घमंड भी बताया है लेकिन उन्होंने मैं मूंगफली नहीं भेजूंगा को अपनी अगली एल्बम बताई है |