चौकी घुवारा अंतर्गत ग्राम बुदौर मै कुछ दबंगो से बुजुर्ग युवक के साथ पारपीट कर जातिसूचक गालिया दी जिसको लेकर भीम आर्मी घुवारा ने संयुक्त होकर शिकायती आवेदन दिया
ग्राम बुदौर निबासी गुठ्ठी पिता परमा अहिरवार जो की अपने पुस्तेनी खेत पर आम तोडने के लिए जा रहा था तभी आम के पेड के पास अचानक रामसिंह पिता धीरज ग्राम बुदौर का पहुच गया और आम के पेड को लेकर जातिसूचक गालिया देने लगा जब गुठ्ठी अहिरवार ने गाली के लिए मना किया तो मारपीट के लिए उतारू हो गये तब जाकर बुजुर्ग अपनी जान बचाकर घुवारा पहुचा और भीम आर्मी के सदस्यो को इसकी जानकारी दी तो सभी लोग एकत्रित होकर पुलिस चौकी पहुचे और आबेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई
चौकी प्रभारी की अनुउपस्थिति मै चौकी इंचार्ज तिबारी जी को आवेदन दिया पुलिस ने अस्वासन दिया है कि निश्चित ही कार्यबाही की जाएगी