भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य गफ्फार अब्बास एडवोकेट ने कहा के कि ओलावृष्टि अथवा सूखे से प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध करायें किसानों को समय से खाद दिलायी जाये तथा काला बाजारी पर रोक लगायी जाये।किसानों को मुफ्त बिजली दिलायी जाये। मनरेगा में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू किया जाये।नहरों और राजवाहों में पानी छोड़ा जाये, उसे टेल तक पहुँचने की व्यवस्था की जाये, विशेष तौर पर माइनरों की सफाई मनरेगा के तहत करायी जाये महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों पर बड़े पैमाने पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल प्रभावी तरीके से रोका जाये। बुल्डोजर प्रभावी अपराध रोकने को नहीं राजनैतिक दुश्मनी निभाने को चलायी जा रही है.इस प्रणाली को तत्काल बन्द किया जाये। नई बस्ती डीग गेट में रेलवे का उत्पीडन रोका जाये तथा उनको वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना उजाडा न जाये। इन सभी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इन मांगो का समाधान किया जाए नहीं तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे ।