26.1 C
Mathura
Sunday, February 16, 2025

भारतीय किसान यूनियन (अजगर )ने सिलारपुर अंडरपास पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के विषय में जेवर के झुप्पा में किया बैठक का आयोजन

आज जेवर के गांव झुप्पा मे एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा द्वारा सुनील खारी को प्रदेश मंत्री व सुबी खारी को जिला उपाध्यक्ष गौतम बुध नगर नियुक्त किया गया

18 मई को जेवर कस्बे में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नागर ने की और संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन शर्मा ने किया।
बैठक में सिलारपुर अंडरपास के पास चल रहे धरने के विषय में किसानों से वार्ता की। किसानों ने धरने को हर संभव मदद देने का वादा किया और कहा कि पूरे देश, प्रदेश का किसान एक है जब-जब किसानों के विषय में कोई भी पंचायत का आयोजन किया जाएगा तो सभी एक साथ एकत्रित होकर उसका समर्थन करेंगे।
जिला गौतम बुध नगर में तीन प्राधिकरण है लेकिन तीनो की अलग-अलग नीतियों से किसान त्रस्त हो चुके हैं।
इस वजह से किसान मजबूरी वश आंदोलनरत है। बैठक में सचिन शर्मा ने कहा कि जब जब गौतम बुध नगर का एक हुआ है तब तब सरकारों को उनकी सभी शर्तो को मानकर उनके सामने झुकना पड़ा है।
इसलिए आज फिर से समय है कि एक होकर के किसानों के समर्थन में लड़ाई लड़ी जा सके।

इस मौके पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अजगर की सदस्यता ग्रहण की और झुप्पा निवासी सुनील खारी को प्रदेश मंत्री (उत्तर प्रदेश),सुबी खारी जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जिन्होंने संगठन को हर संभव मदद देने का वादा किया संगठन की तरफ से इस मौके पर प्रवीण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, बिन्नू अधाना जिलाध्यक्ष बुलंदशहर,अशोक चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री,प्रदेश सचिव सौरव चंदेला, किसान नेता सोनू बैसोया,सुखपाल नागर,कृष्ण भाटी, नीरज सरपंच,यतेंद्र प्रधान,विकल प्रधान बाबू खा, जबर मलिक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

बीएसए कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच हुए रोमांचक खेल मुकाबले, विज्ञान संकाय की टीम ने दिखाया दम

बीएसए (पीजी) कॉलेज के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का आज तीसरे दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ। अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के बीच...

बीएसए कॉलेज में वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

। बीएसए (पीजी) कॉलेज, मथुरा में आयोजित वार्षिक खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणम करोति के महासचिव सुनील...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा...

संस्कृति विवि के 16 विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी ने दी नौकरी

कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त फार्मरफेस आर्गेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 16 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अपनी कंपनी में...

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

Related Articles