31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

भारतीय किसान यूनियन (अजगर )ने सिलारपुर अंडरपास पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के विषय में जेवर के झुप्पा में किया बैठक का आयोजन

आज जेवर के गांव झुप्पा मे एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा द्वारा सुनील खारी को प्रदेश मंत्री व सुबी खारी को जिला उपाध्यक्ष गौतम बुध नगर नियुक्त किया गया

18 मई को जेवर कस्बे में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नागर ने की और संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन शर्मा ने किया।
बैठक में सिलारपुर अंडरपास के पास चल रहे धरने के विषय में किसानों से वार्ता की। किसानों ने धरने को हर संभव मदद देने का वादा किया और कहा कि पूरे देश, प्रदेश का किसान एक है जब-जब किसानों के विषय में कोई भी पंचायत का आयोजन किया जाएगा तो सभी एक साथ एकत्रित होकर उसका समर्थन करेंगे।
जिला गौतम बुध नगर में तीन प्राधिकरण है लेकिन तीनो की अलग-अलग नीतियों से किसान त्रस्त हो चुके हैं।
इस वजह से किसान मजबूरी वश आंदोलनरत है। बैठक में सचिन शर्मा ने कहा कि जब जब गौतम बुध नगर का एक हुआ है तब तब सरकारों को उनकी सभी शर्तो को मानकर उनके सामने झुकना पड़ा है।
इसलिए आज फिर से समय है कि एक होकर के किसानों के समर्थन में लड़ाई लड़ी जा सके।

इस मौके पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अजगर की सदस्यता ग्रहण की और झुप्पा निवासी सुनील खारी को प्रदेश मंत्री (उत्तर प्रदेश),सुबी खारी जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जिन्होंने संगठन को हर संभव मदद देने का वादा किया संगठन की तरफ से इस मौके पर प्रवीण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, बिन्नू अधाना जिलाध्यक्ष बुलंदशहर,अशोक चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री,प्रदेश सचिव सौरव चंदेला, किसान नेता सोनू बैसोया,सुखपाल नागर,कृष्ण भाटी, नीरज सरपंच,यतेंद्र प्रधान,विकल प्रधान बाबू खा, जबर मलिक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles