भाजपा द्वारा निकाय चुनावों के लिए तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू
मथुरा अभी न्यूज़ (कीर्ति सिंह) गोवर्धन विधानसभा के गोवर्धन नगर पंचायत निकाय के चुनाव की तैयारी एवं आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में बैठक मुरारी कुंज में आयोजित हुई ।प्रभारी योगेन्द्र चतुर्वेदी ने निकाय चुनाव में पूरे जोर और जोश के साथ कार्यकर्ताओं से की सभी वार्डों व अध्यक्ष पद पर कमल खिलाने की अपील।
गोवर्धन. भा ज पा द्वारा निकाय चुनावों के लिए तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत गोवर्धन में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक मुरारी कुंज में आहूत हुई बड़ी सख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर पंचायत गोवर्धन के प्रभारी योगेन्द्र चतुर्वेदी ने सभी से वार्डों में सघन सम्पर्क और सरकार व नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों का प्रचार प्रसार करने व गोवर्धन में सभी वार्डों व अध्यक्ष पद पर कमल खिलाने के आव्हान किया चतुर्वेदी के अतिरिक्त बैठक में निकाय चुनाव में मथुरा महानगर के उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल,मंत्री नितिन शर्मा संयोजक सियाराम ने भी संबोधित किया नगर के सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, और भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता परसुराम व संचालन महामंत्री ओमप्रकाश ने किया ।