संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी
बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गए
संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले में भागवत प्रवक्ता ने अपने द्वारा बोले गए शब्दों को वापस लेते हुए क्षमा मांगी है।
भागवत प्रवक्ता श्री हरि सुरेश आचार्य का कहना है कि वह एकादशी पर स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी तेज आवाज के साथ गेट को खटखटाने की आवाज आने लगी। जब उन्होंने गेट खोला तो दो युवक अपने आपको विद्युत संविदा कर्मी बताते हुए चार माह का बिल न जमा करने का हवाला देते हुए कनेक्शन काटने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि वह बकाया बिल जमा कर चुके है। बाबजूद इसके उक्त विद्युतकर्मी वीडियो बनाने लगे। क्योंकि पूजा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसके कारण उन्होंने उत्तेजित होकर मोबाइल छीन लिया। लेकिन जब वह मोबाइल वापस करने लगे तो विद्युत कर्मी उन्हें मोबाइल तोड़ने के लिए उत्तेजित करने लगे। क्योंकि अभी हाल ही में उनके नौजवान बच्चे की मौत हुई है। इसके कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इस बीच अगर उनके द्वारा कुछ गलत शब्द निकले है तो वह इसके लिए क्षमा प्रार्थी है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण के लिए पूजा अर्चना से बड़ा कोई काम नहीं है। पूजा अर्चना के दौरान व्यवधान उत्पन्न हुआ था। इसके कारण गलत शब्दों का प्रयोग हो गया। जिसके लिए वह पुनः क्षमा मांगते है