भागवत प्रवक्ता पर लगा जमीन के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकीनंदन महाराज पर लगा लाखों रुपए हड़पने का आरोप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा भागवत आचार्य के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है
मथुरा भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों का कहना है कि संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी यशवीर राघव द्वारा भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकीनंदन के साथ एक जमीन खरीदने का सौदा हुआ जहां यशवीर द्वारा ठाकुर देवकीनंदन को एडवांस के रूप में 40 लाख रुपए दे दिए ,और अब 5 माह बीत गए है और पीड़ित देवकीनंदन से कई बार मिल चुका है। लेकिन भागवताचार्य ठाकुर देवकीनंदन द्वारा ना तो जमीन दी जा रही है और ना ही एडवांस के रूप में लिया गया पैसा वापस किया जा रहा है आरोप है कि भागवताचार्य ठाकुर देवकीनंदन के द्वारा यशवीर को धमकियां दी जा रही हैं हालांकि उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित यशवीर द्वारा कई बार स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद अभी तक उक्त मामले में किसी तरह की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है ।आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुटके दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई है।
और कार्यवाही ना होने पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की धमकी दीए जाने की चेतावनी दी है