बरसाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत शातिर तीन अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए
मथुरा अभी न्यूज़ (राजन सिंह ) बरसाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत शातिर तीन अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए बरसाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए एक बदमाश पर हरियाणा राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं मथुरा की बरसाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान कमी हाथिया रोड़ से तीन शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए। इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे और पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन बदमाशों पर हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। मथुरा में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चालाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं और रास्ते में राहगीरों को सस्ते दामों में चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को बेच देते हैं। इनकी निशानदेही पर दो तमंचे सहित पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की।