बरसाना पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त को 02 अदद नाजायज छूरी सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 रोहित तेवतिया द्वारा मय टीम के मुखविर की सूचना पर दिनांक 28.05.2023 को समय 12.35 बजे, घटनास्थल पदम फौजी प्ले ग्राउन्ड से 30 कदम आगे करहला की तरफ कस्वा व थाना बरसाना मथुरा से 02 नफर अभियुक्त 1. देवेन्द्र पुत्र पुरुषोत्तम उम्र करीब 39 वर्ष व कप्तान पुत्र पुरुषोत्तम उम्र करीब 34 वर्ष निवासीगण नया बस स्टैण्ड शंकरा मार्केट कस्बा बरसाना मथुरा को 02 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0गण को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभि0
1. कप्तान पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नया बस स्टैण्ड शंकरा मार्केट कस्बा बरसाना मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. देवेन्द्र पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नया बस स्टैण्ड शंकरा मार्केट कस्बा बरसाना मथुरा उम्र करीब 39 वर्ष ।